फर्रुखाबाद: जिले की 43 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक एकाउंटेंट (Panchayat Assistant Accountant) कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (data entry operator) के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए 31 जुलाई 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे, जिसके बाद चयन प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ेगी। पात्र अभ्यर्थी ग्राम पंचायत, ब्लॉक कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
यह नियुक्ति प्रक्रिया जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की संस्तुति के बाद अंतिम रूप लेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 से 24 अगस्त 2025 के बीच चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र ग्राम पंचायतों द्वारा जारी किए जाएंगे।भर्ती के तहत कमालगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बहोरन टप्पा हवेली, कोरीखेड़ा, हैदरपुर, मेदा श्यामपुर, अहमदपुर देवरिया, हिसामपुर सहित कुल 43 ग्राम पंचायतों में पद खाली हैं।
शमशाबाद में 6 पंचायतों में बढ़पुर में 10 पंचायतों में कायमगंज में 5 पंचायतों में मोहम्मदाबाद में 7 पंचायतों में राजेपुर में 6 पंचायतों में नवाबगंज में 3 पंचायतों में रिक्त पद है। गांवों में चल रही पार्टीबंदी और आपसी खींचतान को देखते हुए कुछ अभ्यर्थी ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन करने की बजाय ब्लॉक कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर रहे हैं।
भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 7 से 14 अगस्त 2025 के बीच सभी ग्राम पंचायतों को प्राप्त आवेदनों की श्रेष्ठता सूची तैयार करनी होगी। यह सूची ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और समिति से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद संबंधित सूची को जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया को सौंपा जाएगा।