पांचालघाट पुल की जर्जर हालत पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका

0
152

फर्रुखाबाद। गंगा नदी पर बने पांचालघाट लोहिया सेतु की खस्ता हालत को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। अधिवक्ता दीपक द्विवेदी ने दाखिल पीआईएल में पुल की बिगड़ी स्थिति और उससे आम जनता को हो रहे खतरे को उजागर किया है।
याचिका में कहा गया है कि बरेली-इटावा राजमार्ग पर बने इस महत्वपूर्ण पुल पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि एनएचएआई ने तीन महीने पहले पुल की मरम्मत पर लाखों रुपये खर्च दिखाए, बावजूद इसके इसकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है।
खासकर रामनगरिया मेला जैसे बड़े आयोजनों के समय, जब लाखों श्रद्धालु इस पुल का इस्तेमाल करते हैं, तो स्थिति बेहद खतरनाक हो जाती है।
याचिका में जिला प्रशासन और एनएचएआई की लापरवाही को भी रेखांकित किया गया है। अधिवक्ता द्विवेदी ने आरोप लगाया कि एनएचएआई पुल की मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है।
अब उम्मीद है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय इस मामले की जल्द सुनवाई कर सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर ठोस निर्देश जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here