अमृतपुर फर्रुखाबाद
बीते महीनो में गंगा एवं रामगंगा में आई विनाशकारी बाढ़ ने यातायात के संसाधनों पर बुरा प्रभाव डाला है। आवागमन के रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए पुलियां दरक गई और सड़के टूट गई। अब बाढ़ का कहर समाप्त हो चुका है। लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी शासन की आंखें नहीं खुल पाई है। जिससे राहगीरों को व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। मंगलवार सुबह राजेपुर कस्बे की मुख्य सड़क पर एक ट्रक पलट गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जब रास्ता जाम होने लगा तो तत्काल जेसीबी बुलाकर पलटे हुए ट्रक को सीधा कराया गया। यह तो गनीमत रही कि इस भीड़ भाड़ वाले बाजार में उस समय ट्रक के पास ना तो कोई था और ना ही कोई वहां से निकल रहा था। अन्यथा पलटे हुए ट्रक के नीचे दबकर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। अगर इन गड्ढो को जल्द ही सही नहीं कराया गया तो कभी भी घटना घटित हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरीके से शासन प्रशासन की होगी। यहां के दुकानदारों ने बताया कि बाढ़ के दौरान यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी और काफी समय तक यहां पानी भरा रहने के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। कई बार बाइक सवार और तीन पहिया वाहन यहां पलट चुके हैं और लोग चोटिल भी हो चुके हैं। अगर इस मुख्य सड़क को पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ठीक न कराया गया तो बड़ी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।





