– एसपी ने आम नागरिकों और पत्रकारों को किया सतर्क
फर्रुखाबाद। भारतीय सेना ने एक बड़ा अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (PIO) के एजेंट भारतीय रक्षा अधिकारियों के रूप में खुद को पेश कर भारतीय पत्रकारों और आम नागरिकों से संपर्क कर रहे हैं। इनका मकसद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हासिल करना है।
सेना के मुताबिक, यह एजेंट भारतीय मोबाइल और व्हाट्सएप नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को कॉल कर रहे हैं। इन नंबरों में 7340921702 शामिल है और अन्य नंबरों की भी पहचान की जा रही है।
एसपी आरती सिंह ने भी इस संबंध में संदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी के पास इस प्रकार की कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज आता है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर संवेदनशील जानकारी साझा न करें और सतर्क रहें।
एसपी आरती सिंह ने कहा सावधानी ही सुरक्षा है:किसी अज्ञात नंबर से आए कॉल पर व्यक्तिगत या राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी न दें।
ऐसे किसी भी प्रयास की तुरंत रिपोर्ट करें।
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें।
जिले की खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में सक्रिय हो गई हैं और संदिग्ध नंबरों की निगरानी की जा रही है।