नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए ड्रोन हमलों के बाद भारतीय सेना अब और कड़े कदम उठाने जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रात के अंधेरे में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई ड्रोनों को भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया था, लेकिन कुछ ड्रोन सीमा पार कर रिहायशी इलाकों तक पहुंचने में सफल रहे। इस घटना ने न केवल सेना बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी थी। अब सेना ने हर हाल में दुश्मन को जवाब देने और उसकी साजिशों को नाकाम करने की ठान ली है।
भारतीय सेना उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर एडवांस रडार सिस्टम लगाने की तैयारी में है। यह रडार सिस्टम इतना मजबूत होगा कि छोटे से छोटे और तेज़ गति वाले हवाई हमलों को भी ढूंढकर ट्रैक कर सकेगा और उन्हें हवा में ही नष्ट कर देगा। सेना का कहना है कि इस तकनीक के आने से दुश्मन की हर हरकत पर चौबीसों घंटे पैनी नज़र रखी जा सकेगी।
नया रडार सिस्टम अकाशतीर एयर डिफेंस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह रडार क्रॉस सेक्शन (RCS) की मदद से किसी भी हवाई टारगेट को पहचानने, ट्रैक करने और खत्म करने में सक्षम होगा। यानी सीमा पर दुश्मन के ड्रोन, हवाई जहाज या किसी भी प्रकार के मिसाइल को यह सिस्टम पल भर में पकड़ लेगा।
भारतीय सेना ने इस तकनीक को लागू करने के लिए सप्लायर्स से प्रस्ताव (RFP) मांगे हैं।
45 लो लेवल लाइट वेट रडार-एन्हांस्ड (LLLR-E)
48 एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार-ड्रोन डिटेक्टर्स (ADFCR-DD)
10 लो लेवल लाइट वेट रडार-इंप्रूव्ड (LLLR-I)
ये सभी सिस्टम सेना के एयर डिफेंस नेटवर्क का हिस्सा बनकर ड्रोन हमलों और अन्य हवाई खतरों को खत्म करने का काम करेंगे।
इस एडवांस रडार की ऑपरेशनल रेंज 50 किलोमीटर होगी। यानी यह दुश्मन को काफी दूरी से ट्रैक कर सकेगा। पहाड़ी इलाकों, वीरान रेगिस्तानों और तटीय क्षेत्रों में भी यह रडार कारगर साबित होगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक साथ 100 टारगेट को ट्रैक करने में सक्षम है। इतना ही नहीं, जैसे ही यह किसी टारगेट को पहचान लेगा, तुरंत उसे लॉक कर हवा में ही नष्ट कर देगा।
सेना का साफ संदेश – दुश्मन को नहीं बख्शा जाएगा
विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय सेना का यह कदम पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश है कि भारत अब किसी भी तरह के ड्रोन या हवाई हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। एडवांस रडार सिस्टम की तैनाती के बाद पाकिस्तान या किसी भी अन्य दुश्मन देश की सीमा पार करने की कोशिश नाकाम हो जाएगी।