फर्रुखाबाद: बद्री विशाल महाविद्यालय (Badri Vishal College) में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ‘विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत’ (Digital India) विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और नए भारत के विजन को रचनात्मक ढंग से अभिव्यक्त करना रहा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० अर्चना पाण्डेय एवं उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ० शाहिद मलिक द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में कुमारी निवेदिता ने प्रथम, मेघा शुक्ला ने द्वितीय ,
तथा कृप्ति कठेरिया एवं प्रांशी गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल एवं मुख्य अनुशासनाधिकारी प्रो० (डॉ०) जयश्री मिश्रा ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । यह जानकारी प्राचार्य डॉक्टर रश्मि प्रियदर्शनी ने दी।


