गुस्सा स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पड़कर किया पथराव, क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक
फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव जरारी निवासी सूरज मिश्रा उर्फ अंशुल की पत्नी की मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सूरज अपनी पत्नी पूजा मिश्रा के साथ बाइक से अचरा दबा लेने जा रहे थे। करीब दोपहर तीन बजे, सूरज बाइक से अचरा के पास स्थित एक तालाब के निकट पहुँचे ही थे कि एक ट्रक (truck) को ओवरटेक करते समय ट्रक चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सूरज और पूजा दोनों सड़क पर गिर पड़े।
इस दौरान पूजा ट्रक के नीचे आ गई और करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे को देखकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े और उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। कुछ ही देर में सड़क पर लकड़ी के बोटे डालकर लोगों ने जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अचरा चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रक व उसके चालक को हिरासत में ले लिया। उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद मेरापुर थानाध्यक्ष अजब सिंह और क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी ने मौके पर मौजूद भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया, वहीं उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने पूजा के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा।
मृतका पूजा के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। पति सूरज और लगभग 8 वर्षीय बेटे लव का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार पर जैसे ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि जाम को खुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।