फर्रुखाबाद। देश के पहले गृहमंत्री लव गुरु सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पटेल पाठक पार्क में एकत्रित होकर मूर्ति प्रथा का योगदान चलाया वह माल्यार्पण करके लौह पुरुष को नमन निवेदित किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अर्चना पांडेय रहीं।
पटेल पार्क से ही का आयोजन किया गया। इस दौरान सारा माहौल भारत की एकता अखंडता अमर रहे सरदार पटेल अमर रहें जैसे उद्घोष गूंजते रहे। पदयात्रा पटेल पार्क से चलकर पल्ला होते हुए महादेवी वर्मा की मूर्ति के पास रेलवे रोड होती हुई चौक पहुंची जहां पर एकता अखंडता के नारों के बीच नेताओं ने उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अर्चना पांडेत ने कहा कि भारत की एकता अखंडता का के लिए सरदार पटेल हमेशा अमर रहेंगे। उन्होंने अलग-अलग रियासतों का एकीकरण करके एक राष्ट्र का निर्माण किया परिणाम स्वरूप आज हम अखंड भारत में निवास कर रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल के रास्ते पर चलकर एकता और अखंडता को बचाए रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि वह पूर्व जैसे मजबूत इरादे का व्यक्ति ही एकता कर सकता है उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधा जा सकता है हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
इस मौके पर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता पाठक भाजपा, प्रीति तिवारी ,जिला अध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा सहकारिता के नेता विमल कटियार ,भाजपा नेता भास्कर द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, डी एस राठौर, ठाकुर जितेंद्र सिंह राजावत समेत सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद रहे।






