कमालगंज| थाना क्षेत्र के ग्राम श्रृंगीरामपुर में गुरुवार सुबह एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई। रिंकी तिवारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी शल्लू तिवारी और आर्यन ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।रिंकी ने विरोध किया तो दोनों ने उन पर हाथ उठाया और मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायल महिला का इलाज कराया जा रहा है।





