लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा(EOW) ने देशभर में चर्चा में रहे PACL (Perls Agrotech Corporation Limited) घोटाले के मास्टरमाइंड गुरनाम सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। गुरनाम सिंह पर 10 राज्यों में करीब ₹49,000 करोड़ की ठगी का आरोप है। EOW की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कम समय में दोगुना.तिगुना रिटर्न देने का झांसा देकर हजारों लोगों से भारी निवेश करवाया।
लोगों को यह भी विश्वास दिलाया गया कि उन्हें कृषि भूमि भी प्रदान की जाएगी। कुछ समय तक स्कीमें चलाई गईं, लेकिन बाद में PACLने देशभर में अपने कार्यालय बंद कर दिए और सभी प्रमुख आरोपी फरार हो गए। इस निवेश घोटाले की जड़ें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, असम और छत्तीसगढ़ तक फैली थीं। PACLने इन राज्यों में अपनी शाखाएं खोलकर लोगों से करोड़ों रुपये की वसूली की।
हजारों निवेशक हुए प्रभावित
इसके जाल में फंसकर लाखों आम नागरिकों ने अपनी जमापूंजी गंवा दी। कई लोगों ने जीवनभर की बचत इस उम्मीद में लगाई थी कि उन्हें मोटा मुनाफा या जमीन मिलेगी। गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी को कानून.व्यवस्था की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इससे भविष्य में ऐसे निवेश घोटालों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
निवेशकों को भी SEBI के माध्यम से रिफंड प्रक्रिया में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। आर्थिक अपराध शाखा का कहना है कि अब मामले की आगे और भी गहराई से जांच की जाएगी और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। गुरनाम सिंह से पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।