33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

पर्यटक धर्मशाला में डेरा जमाए पीएसी जवान

Must read

कमालगंज: तीर्थनगरी श्रृंगीरामपुर में चल रहे कांबड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फतेहपुर से आई 12वीं वाहिनी PAC बी दल को स्थानीय नव-निर्मित पर्यटक धर्मशाला में ठहराया गया है, लेकिन लोगों का कहना है कि पीएसी को केवल ठहरने तक सीमित न रखकर मेला बाजार क्षेत्र में तैनात किया जाए।

शनिवार से सोमवार सुबह 4 बजे तक कांबड़ मेले में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पीएसी की मेला बाजार में सक्रिय मौजूदगी जरूरी मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व उत्पात मचा सकते हैं, जैसा कि बीते सोमवार को कुछ दुकानों में मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई थी।

फिलहाल, पीएसी के जवान विश्रांत घाट के पास स्नान क्षेत्र की निगरानी में लगे हैं। यहां पहले घाट पर स्नान होता था, लेकिन पानी घटने के बाद स्नान की व्यवस्था आगे धारा में कर दी गई है। पीएसी की नाव को भी वापस लाकर पर्यटक धर्मशाला के बाहर रखा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article