मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 44वीं वाहिनी पीएसी (PAC) के एक जवान का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब जवान को ड्यूटी में लापरवाही का नोटिस मिला, तो उसने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर अफसर भी हैरान रह गए।
जवान ने नोटिस के जवाब में लिखा,
“मेरी पत्नी से विवाद चल रहा है। वह सपने में मेरी छाती पर बैठकर खून पीने का प्रयास करती है। इसी वजह से मैं रात को सो नहीं पाता, जिससे सुबह समय पर ड्यूटी पर नहीं आ पाता हूं। मेरी जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है, मुझे भगवान के चरणों में जाने का मार्ग बताएं।”
पीएसी जवान के इस जवाब का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के कमांडेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के प्रभारी दलनायक मधुसूदन शर्मा ने 17 फरवरी को जवान को ड्यूटी में लापरवाही को लेकर नोटिस भेजा था और जवाब मांगा था। अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह जवाब किस जवान ने दिया था और उसकी मनोवैज्ञानिक स्थिति की जांच कराई जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पीएसी अधिकारियों का कहना है कि जवान के मानसिक स्वास्थ्य की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।