लखनऊ। पान मसाला और तंबाकू उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अनिवार्य CCTV कैमरा नियम पर कड़ा एतराज जताया है। उद्योग प्रतिनिधियों का कहना है कि यह नियम व्यवहारिक नहीं है और इससे छोटे व मध्यम स्तर के उद्योगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
उद्यमियों की ओर से इस संबंध में CBIC (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड) को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्पादन इकाइयों में हर स्तर पर CCTV कैमरे लगाना न सिर्फ महंगा है, बल्कि इससे व्यापार की गोपनीयता और संचालन पर भी असर पड़ सकता है।
उद्योग संगठनों ने मांग की है कि सरकार इस नियम पर पुनर्विचार करे और इसे लागू करने से पहले उद्यमियों से व्यापक संवाद स्थापित किया जाए। उनका कहना है कि पहले से ही जीएसटी, टैक्स अनुपालन और अन्य नियमों के दबाव में उद्योग काम कर रहा है, ऐसे में नए कठोर नियम कारोबार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।





