आगरा| यूपी के आगरा में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम विवाह के ऐलान से नाराज एक रिटायर दरोगा ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के विनायक गार्डन फेस-पांच का है। 25 अक्तूबर को 32 वर्षीय अंशु यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने प्रेमी अनुराग यादव से शादी करना चाहती थी और उसने साफ इनकार कर दिया था कि वह यह रिश्ता तोड़ेगी।

पुलिस जांच में सामने आया कि अनुराग यादव ने 30 अक्तूबर को अंशु से शादी करने का सार्वजनिक ऐलान किया था। इसी ऐलान के बाद रिटायर दरोगा रणवीर यादव को डर हुआ कि मामला हाथ से निकल जाएगा। उन्होंने पहले 30 नवंबर को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई, ताकि शक न हो। पुलिस उसी दिशा में जांच कर रही थी, लेकिन मामला तब पलट गया जब हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई।

हाईकोर्ट में पेश किए गए 29 सेकेंड के वीडियो ने पूरे मामले की परतें खोल दीं। वीडियो में अंशु ने साफ कहा था कि उसे अपनी जान का खतरा है, वह अनुराग से प्यार करती है और शादी करना चाहती है। उसने अपने पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था। इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने रिटायर दरोगा से सख्ती से पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में रणवीर यादव टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 25 अक्तूबर की सुबह बेटी से बहस के दौरान गुस्से में दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। अंशु फर्श पर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। परिवार ने करीब पांच घंटे तक शव को घर में ही रखा और फिर साजिश के तहत उसे इटावा ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने रिटायर दरोगा रणवीर यादव, उसके बेटे गौरव यादव और भतीजे सतीश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाली पत्नी सुधा यादव और सतीश की पत्नी किरन फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। घटनास्थल से कंकाल और कपड़े बरामद किए गए हैं, जिनके दांतों का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा ताकि शव की पहचान पुख्ता हो सके।

डीसीपी पश्चिम अतुल शर्मा ने बताया कि यह मामला अगर प्रेमी अनुराग यादव की कानूनी लड़ाई और हाईकोर्ट तक जाने की जिद न होती, तो कभी सामने नहीं आता। रिटायर दरोगा को भरोसा था कि मामला दब जाएगा, लेकिन वीडियो और याचिका ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी। अनुराग यादव अब इस हत्याकांड में मुख्य गवाह होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here