नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू और कठमुल्ला वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यूपी के सीएम ने उर्दू को कठमुल्लों और मौलवियों की भाषा कहा था। साथ ही ये भी कहा था कि इसे पढ़कर वैज्ञानिक नहीं बनते। योगी के इस बयान पर ओवैसी ने कहा कि यूपी के सीएम को उर्दू तो नहीं आती लेकिन वो वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं।
एआईएमआईएम के 67वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि योगी कहते हैं कि उर्दू पढ़ने वाले कठमुल्ले बनते हैं। वो जिस विचारधारा से आते हैं उनके किसी शख्स ने मुल्क की आजादी में हिस्सा नहीं लिया। ये गोरखपुर से आते हैं। उसी शहर से फिराक गोरखपुरी भी थे। ये तो उनको भी कठमुल्ला बोल देते। वो तो उर्दू के बहुत बड़े शायर थे। ये इनकी बौद्धिक क्षमता है।
ओवैसी ने कहा कि जिसके जहन और दिल पर ग्रहण लग चुका है, दुनिया की कोई रोशनी उसके सिर नहीं पहुंच सकती। ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी को नहीं मालूम है कि उर्दू देश की आजादी की जुबान है।