कानपुर: “अंग्रेज़ चले गए, लेकिन पुलिस में उनके रंग अब भी बाकी हैं।”
यह बात सच साबित हुई जब कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र में एक दरोगा द्वारा एक युवक के साथ की गई अत्याचारपूर्ण हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले के अनुसार, एक बाइकर को ओवरस्पीडिंग के चलते रोका गया था। इसके बाद पुलिसकर्मी अमित विक्रम त्रिपाठी, जो किदवई नगर थाने में तैनात हैं, ने युवक के साथ मूंछों पर ताव देते हुए दबंगई दिखाते हुए उसके पैर पर घुटने से चोट पहुंचाई।
वीडियो में दरोगा की आक्रामक हरकत और भाषा देखकर लोगों में आक्रोश है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह पुलिस की “औपनिवेशिक मानसिकता” का उदाहरण है, जहां आम जनता को अपराधी समझकर अपमानित किया जाता है।
पुलिस विभाग ने इस घटना की जांच एसीपी किदवई नगर को सौंपी है।
ओवरस्पीड बाइक रोकी तो दरोगा ने मारा घुटना, पुलिस पर अंग्रेज़ी हनक का आरोप
