जबरन किसानों की जमीन पर रास्ता बनाकर खनन, 3 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण—दिनभर निकल रहे ओवरलोड ट्रक
फतेहपुर: जिले में ओवरलोडिंग (Overloading) और अवैध खनन (illegal mining) पर रोक के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। किशनपुर कस्बे के संगोलीपुर मौरंग खदान में खनन माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। किसानों की जमीन पर जबरन रास्ता बनाकर खनन किए जाने से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि खदान संचालक उनकी निजी भूमि पर जबरन रास्ता काटकर भारी मशीनें और ट्रक चलवा रहे हैं। विरोध करने पर किसानों से अभद्रता की गई और दबाव बनाया गया। इससे नाराज किसान पिछले तीन दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि संगोलीपुर खदान से दिनभर ओवरलोडेड मौरंग ट्रक, बिना रोक-टोक, हजारों किलो मौरंग लेकर निकल रहे हैं। इससे न केवल किसानों की जमीन खराब हो रही है बल्कि मार्गों पर खतरनाक ओवरलोडिंग से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। किसानों के आरोप हैं कि प्रशासन के पास कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे खदान संचालकों के हौसले और बढ़ गए हैं।
स्थानीय किसानों की मांग है कि, किसानों की जमीन पर हुए नुकसान की भरपाई, अवैध रास्ते को तत्काल बंद किया जाए, ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाए, खदान की जांच कर जिम्मेदारों पर FIR दर्ज हो। अभी तक प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची है। ग्रामीणों का धरना जारी है और वे कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं।


