31.9 C
Lucknow
Friday, July 25, 2025

संस्कार भारती प्रबंधन समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की बनी रूप रेखा

Must read

फर्रुखाबाद: संस्कार भारती (Sanskar Bharti) फर्रुखाबाद (Farrukhabad) प्रबंध कारिणी की बैठक सर्व सम्मति सू निर्णय लिया गया कि धरोहर कला के वृहद कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। इसके साथ ही संस्था के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक का शुभारंभ मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया एवं संस्कार भारती गीत के साथ हुआ।इस मौके पर तय किया गया कि प्रबंध समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी।केंद्र से निर्धारित कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा , भरत मुनि स्मृति दिवस व कलाविधा के कार्यक्रम होंगे। 2- अध्यक्ष जी ने सुझाव दिया कि मंचीय कला का प्रांतीय कार्यक्रम कराया जा सकता है।

सभी ने सर्वसम्मति से धरोहर कला का प्रांतीय कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।भरत मुनि स्मृति दिवस मंचीय कला से जोड़कर नवीन मिश्रा नब्बू भैया (मंचीय कला विधा संयोजक)एवं अमन अवस्थी (सह सचिव)के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित कराने का मसौदा तय हुआ।दीपावली पारिवारिक मिलन लोक कला का विधा का रहेगा जिसको शशिकांत (लोक विधा संयोजक)एवं श्रीमती चित्रा अग्निहोत्री (उपाध्यक्ष)के सानिध्य में कराया जायेगा।

कला गुरु ओमप्रका मिश्र कंचन स्मृति दिवस दृश्य कला के अंतर्गत अर्पण शाक्य (दृश्य कला विधा संयोजक)एवं अभिषेक श्रीवास्तव (सह सचिव)के सानिध्य करायें जाने का निर्णय लिया गया। सावन महोत्सव 3अगस्त को होगा इसका संयोज पारुल सैनी नियुक्त किया गया श कार्यक्रम की देखरेख के लिए श्री दीपक रंजन सक्सेना एवं अरविन्द दीक्षित को नियुक्त किया गया है ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article