-दिल्ली रोड पर होमगार्ड की आहट से भागे चोर, सीसीटीवी में कैद हुए तीन संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी
परिचय लालबाग गोदाम में ग्रामीणों की भीड़
परिचय गोदाम का तोड़ा ताला
कायमगंज/फर्रुखाबाद: नगर में शनिवार की रात चोरों ने कायमगंज-अलीगंज मार्ग (Kaimganj-Aliganj Road) पर स्थित दो सराफा दुकानों और एक मेडिकल स्टोर के शटर उचकाकर चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि, पुलिस और होमगार्ड की सक्रियता के चलते चोर बड़ी वारदात को अंजाम देने में विफल रहे, लेकिन पास ही स्थित एक किराना स्टोर और तंबाकू गोदाम से चोरों ने हजारों की नकदी व सामान (cash stolen) पर हाथ साफ कर दिया।
मोहल्ला बजरिया वृंदावन निवासी दीपक वर्मा की नहर के पास ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार देर रात चोरों ने दुकान का शटर उचकाकर भीतर घुसने की कोशिश की और शीशे के दरवाजे तोड़ दिए। गनीमत रही कि अंदर का शटर नहीं खुला और चोर नाकाम रहे। इसके बाद चोरों ने दीपक की ही दूसरी दुकान और रमन मेडिकल स्टोर का भी शटर उठाया, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली।
चोरों ने पास ही स्थित पवन की किराना दुकान का ताला तोड़कर भीतर रखी गुल्लक उखाड़ ली। रात को ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को कुछ आहट हुई तो वे मौके की ओर दौड़े, जिन्हें देख चोर भाग खड़े हुए। सुबह तलाश करने पर गुल्लक पास के खेत में पड़ी मिली। पीड़ित पवन के अनुसार, चोर गुल्लक से करीब 40 हजार रुपये और परचून का सामान चोरी कर ले गए हैं।
चोरों का तांडव यहीं नहीं थमा। अताईपुर रोड स्थित मधुर गुप्ता के तंबाकू गोदाम की बैठक का ताला तोड़कर चोरों ने 6600 रुपये की नकदी और बैटरी चोरी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि छह दिन पहले भी पास ही के एक वेल्डिंग गोदाम में चोरी हुई थी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। फुटेज में तीन युवक नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि हाल ही में नई बस्ती रोड पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर हुई चोरी में भी तीन युवक ही देखे गए थे। पुलिस अब इन कड़ियों को जोड़कर गिरोह की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया पुलिस की सतर्कता के कारण चोर सराफा दुकानों में बड़ी वारदात नहीं कर सके। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरोह का खुलासा किया जाएगा।


