फर्रुखाबाद: भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत जनपद फर्रुखाबाद में “Samman Samaroh” एवं “आकांक्षा हाट” (Aakansha Haat) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 28 जुलाई से 02 अगस्त, 2025 तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्थानीय उद्यमिता, हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को बढ़ावा देना है।
यह कार्यक्रम नीति आयोग एवं एडीपी योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जनपद के छह विकासखंडों को चिह्नित किया गया है। प्रत्येक विकासखंड में एक-एक “इंडिकेटर” के अनुसार कार्य किए जाएंगे। साथ ही “आकांक्षा हाट” के माध्यम से स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों/हस्तशिल्पों को प्रदर्शित कर ‘Vocal for Local’ अभियान को गति दी जाएगी।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों और अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं:मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी “सम्मान समारोह” के तहत आकांक्षा हाट का निरीक्षण करेंगे और कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। जिला उद्यान अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला कृषि अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी ‘Vocal for Local’ के अंतर्गत बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।खण्ड विकास अधिकारीगण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विकासखंड में कार्यक्रम के आयोजन की पूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। उद्देश्य है कि स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्पियों को मंच देना।
स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन देना।
विकासखंडों के प्रदर्शन के आधार पर प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ लक्ष्य पूर्ति। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यक्रम की तिथि, स्थान और समय की सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे इसकी निगरानी और मूल्यांकन प्रभावी रूप से किया जा सके। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।