फर्रुखाबाद । सफाई नायक ने जब अज्ञात लोगों को चोरी करने से मना किया तो इन लोगों ने उसके ऊपर जान लेवा हमला कर जमकर पिटाई की ।जिससे सफाई नायक घायल हो गया। इस बात को लेकर स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बाल्मीकि की अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपकर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई कुछ मांग की। इसके साथ ही पुलिस को भी घटना की तहरीर दी है।
दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया कि मो० रफीक सफाई नायक नगर पालिका परिषद टाउनहाल पर फागिंग कराकर गैराज में मशीने रखवा कर घर वापस जाने के लिये निकले थे गैराज के सामने रखे कैप्सूल काम्पेक्टस के पास कुछ अज्ञात लोग कैप्सूल के पुर्जे खोल रहे थे मो० रफीक सफाई नायक के द्वारा मना करने पर उनके साथ अचानक मारपीट करने लगे जान बचाकर भागने पर उन्हें टाउनहाल तिराहे पर चारो तरफ से घेर कर जान से मारने की नियत से हमला दिया वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से निकल पाये।संगठन ने मांग की कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये और दोषियों को 24 घन्टे के अन्दर गिरफतार किया जाये ।
गिरफ्तारी 24 घन्टे के अन्दर नहीं होती है संगठन काम बन्द हडताल करने को बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में नगर पालिका की सरकारी भूमि पर गिहार एवं अन्य जाति के लोगों के द्वारा किया गया कब्जा अवमुक्त कराने व कचरे की नीलामी करने का सुझाव भी दिया गया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।