सोनभद्र: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में विद्यालय में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों (teachers) पर सख्ती की जा रही है। जिले में जिलाधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 200 से अधिक स्कूलों के शिक्षकों का वेतन जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के आदेश दिए। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद से सोनभद्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग बिगड़ने पर प्रशासन ने यह एक्शन लिया है। 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालय को सोनभद्र जिलाधिकारी ने चिन्हित किया है। फिर शिक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की। सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग बिगड़ने पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि शिक्षकों को स्कूल में रहना होगा और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अगर शिक्षकों की लापरवाही पाई गई तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश दिए।।