ऑपरेशन सिंदूर: जैश ने खोली पाक की साजिश

0
52

नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के अड्डों को बुरी तरह हिला कर रख दिया है। अब जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर इलियास कश्मीरी का एक चौंकाने वाला कबूलनामा सामने आया है, जिसने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, एक वायरल वीडियो में आतंकी कमांडर कश्मीरी ने खुलासा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी आर्मी के अफसरों को शामिल करने का आदेश सीधे आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दिया था। यही नहीं, पाकिस्तान सेना के मुख्यालय (जीएचक्यू) से निर्देश मिले थे कि इन आतंकियों को सैन्य प्रोटोकॉल के तहत “शहीद” का दर्जा देते हुए अंतिम सलामी दी जाए।

इस कबूलनामे से पाकिस्तान का वह दावा पूरी तरह झूठा साबित होता है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कहता रहा है कि उसके देश में कोई आतंकी ठिकाने मौजूद नहीं हैं।

एक अन्य वीडियो में इलियास कश्मीरी ने यह भी कहा कि जैश संस्थापक मौलाना मसूद अजहर को भारत की तिहाड़ जेल से छूटने के बाद पाकिस्तान में सबसे ज्यादा समर्थन बालाकोट में मिला, और यहीं से उसने दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में हमलों की साजिशों को अंजाम देने की ताकत पाई।इस बीच, कश्मीरी ने यह भी दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार तबाह हो गया।हालांकि, इन वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप्स तेजी से वायरल हो रही हैं और पाकिस्तान की आतंकी नीति को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here