26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

लोहिया की कर्मभूमि में भाजपा पर गरजे नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे

Must read

भाजपा के 11 साल के कार्यकाल को बताया जुमला

बोले – ब्राह्मण हूं और मुझे सपा ने सम्मान दिया

कन्नौज। आज पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पांडेय कन्नौज पहुंचे। सपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत में नेता विरोधी दल माता प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर जुमलों की सरकार का कहते हुये हमलावर नजर आये।

नेता विरोधी दल का कहना था कि, जुमलों की सरकार ने केबल देश और प्रदेश की सरकार को केबल गुमराह करने का काम किया है, जबकि कुछ बदलाव को छोड़कर स्थित केबल ढाक के तीन पात वाली है।श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार 11 साल पूरे होने की उपलब्धियां गिना रही है, और हम उनकी कमियां गिना रहे हैं।

किसानों के हित में जो कदम स्व. नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उठाये, वो किसी ने करने की तो दूर सोची तक नहीं।
आज पूरे देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोल बाला है, महंगाई की मार से आम तो दूर खास जनमानस तक प्रभावित है।
बिकास कार्यों में धांधली खुलेआम चल रही है।कमीशनखोरी तो हर सरकारी योजना में आम बात है।

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सपा की सरकार बनने पर सभी अधूरी परियोजनाएं और विकास कार्य पूरे कराये जाएंगे।

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने जन सम्बोधन में कहा की मैं ब्राह्मण हूं, मुझे सम्मान दिया। जिस कुर्सी पर उन्होने मुझे बैठाया किसी को भी बैठा सकते थे। लेकिन मेरी योग्यता देखकर मुझे बैठाया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, जय कुमार तिवारी बउअन, तहसीन सिद्दीकी सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन,अनिल पाल,मिलिंद मिश्रा,विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह, विजय द्विवेदी, आकाश शाक्य, शेखर गिहार सहित अन्य बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article