33 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष ने भी दिखाई एकजुटता, सेना के पराक्रम को सराहा

Must read

यूथ इंडिया डेस्क। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंक के खिलाफ की गई सटीक और साहसिक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने सेना के इस कदम का समर्थन करते हुए खुले शब्दों में अपनी बात रखी है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय सशस्त्र बलों के इस ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर संस्कृत में लिखा – “पराक्रमो विजयते”, यानी “पराक्रम की हमेशा विजय होती है”। अखिलेश की यह टिप्पणी भारतीय जवानों के साहस और पराक्रम को सैल्यूट करने का प्रतीक मानी जा रही है।

राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा – “भारत माता की जय”। उनका यह संक्षिप्त संदेश इस पूरे अभियान पर जनता की भावनाओं और सेना के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई समय की मांग है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को यह सख्त संदेश मिलना चाहिए कि वह दोबारा पहलगाम जैसी घटना को अंजाम देने की सोच भी न सके। आतंकी ढांचे को पूरी तरह खत्म करना ज़रूरी है। जय हिंद।”

राजनीतिक मतभेदों से परे, इस बार आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के निर्णायक प्रहार पर लगभग समूचा विपक्ष एक सुर में नजर आया। यह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
गौरतलब है कि…

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1:44 बजे, सेना, वायुसेना और नौसेना ने साझा रूप से पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस पूरे अभियान को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है, जो बिना किसी उकसावे के टारगेटिड ऐक्शन था।
देशभर में सेना के इस साहसिक कदम की सराहना हो रही है और हर वर्ग से भारतीय जवानों को सलाम किया जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article