36 C
Lucknow
Wednesday, May 7, 2025

Operation Sindoor: भारत ने लिया बदला, POK के 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

Must read

नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत (India) ने पाकिस्तान (pakistan) से लेना शुरू कर दिया है। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के लगभग 2 से 4 बजे के बीच रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का नाम दिया गया है।

ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. आइए जानते हैं ये कौन-कौन से ठिकाने है।

1. बहावलपुर (पाकिस्तान) – अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सेनाओं ने ध्वस्त कर दिया है।

2. मुरिदके (लाहौर के पास) – ये आतंकी ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से 30 किमी दूर स्थित है, यहां  लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था।

3. गुलपुर (पीओके)- ये आतंकी ठिकाना LoC (पुंछ-राजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।

4. लश्कर कैंप सवाई (पीओके) – ये आतंकी ठिकाना पीओजेके तंगधार सेक्टर केअंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है।

5. बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, ये ठिकाना आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

6. कोटली (पीओके) – एलओसी से 15 किमी दूरस्थित लश्कर का शिविर. ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना था।

7. बरनाला कैंप– ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था।

8. सरजाल कैंप- सांबा-कठुआ के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश का प्रशिक्षण केंद्र।

9. मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)– ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित था।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article