32 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

भाजपा जिला कार्यालय के सामने ओपन जिम का उद्घाटन

Must read

– सांसद निधि से बने जिम का उद्घाटन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने किया,
– स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय (BJP district office) (आवास विकास) के बाहर स्थित पार्क में रविवार को सांसद निधि से निर्मित ओपन जिम (Open gym) का उद्घाटन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिव महेश दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि बदलते समय में फिट रहना सभी के लिए जरूरी हो गया है।

उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवनशैली आज की प्राथमिक आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से यह ओपन जिम आमजन के लिए उपलब्ध कराया गया है। सभी लोगों को इसका लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहिए।”

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, वर्तमान जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला महामंत्री जीएस राठौर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, मंत्री अमरदीप दीक्षित, उदय प्रताप सिंह, ऋषिपाल सिसोदिया, दिनेश शर्मा, संजय सिंह, सुधीर भदौरिया, धर्मपाल सिंह, सुनील तिवारी सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ओपन जिम के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया। पार्क में लगाए गए फिटनेस उपकरणों को देखकर लोग काफी उत्साहित हुए और कई ने मौके पर ही उनका उपयोग शुरू किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article