30 C
Lucknow
Monday, September 16, 2024

ओपीडी में बढ़ती मरीजों की संख्या: बुखार के मामले सबसे अधिक, एक व्यक्ति भर्ती

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नबाबगंज, फर्रुखाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओपीडी में आज मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई। डॉक्टर विशिष्ट कटियार ने बताया कि आज ओपीडी में कुल 230 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श लिया। इनमें से अधिकांश मरीज बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। वर्तमान मौसम में बुखार के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।
डॉक्टर विशिष्ट कटियार ने बताया कि मरीजों में वायरल बुखार के लक्षण सबसे अधिक दिखाई दे रहे हैं। तापमान में अचानक बदलाव और मानसून के प्रभाव के कारण यह समस्या तेजी से फैल रही है। उन्होंने कहा, आज ओपीडी में आने वाले मरीजों में बुखार के मामले सबसे अधिक हैं। लोगों को खासकर बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
ओपीडी में एक मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत थी, जिसके चलते उसे तत्काल चिकित्सा निगरानी में रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और बुखार के लक्षण दिखने पर स्वयं दवा लेने के बजाय तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article