ऑनलाइन गेमिंग का खौफनाक अंजाम: 14 साल के बच्चे ने 13 लाख गंवाने के बाद फांसी लगाकर दी जान

0
9

लखनऊ। मोहनलालगंज स्थित धनुवासाड़ गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। किसान सुरेश कुमार यादव का इकलौता बेटा यश कुमार (14), जो एक निजी स्कूल में कक्षा छह का छात्र था, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिवार के मुताबिक, यश अपने पिता के मोबाइल से फ्री फायर गेम खेला करता था। करोड़ों रुपये कमाने के लालच में उसने पिता के बैंक खाते से करीब 13 लाख रुपये गेमिंग में गंवा दिए। यह रकम किसान सुरेश ने दो साल पहले जमीन बेचकर बिजनौर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में जमा की थी।

सोमवार को जब सुरेश बैंक से पैसा निकालने पहुंचे तो खाते में रकम गायब मिली। स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि पूरा पैसा ऑनलाइन गेमिंग में चला गया। घर लौटकर जब उन्होंने बेटे यश से पूछताछ की तो पहले उसने इनकार किया, लेकिन बाद में सच स्वीकार किया। ट्यूशन टीचर ने भी बच्चे को समझाया और परिवार को दिलासा दी, मगर कुछ ही देर बाद यश ने घर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगा ली।

परिवारजन ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो यश रस्सी के सहारे लटका मिला। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के परिवार में मां विमला और बहन गुनगुन हैं।

यश की मौत की खबर पाकर उसके स्कूल ने 16 सितंबर को शोक में अवकाश घोषित कर दिया। गांव में इस घटना से गहरा सन्नाटा है और लोग ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती खतरनाक प्रवृत्ति पर चिंता जता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here