16 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

हरियाणा में VIP नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी ने तोडा रिकॉर्ड, 1.17 करोड़ में बिका HR88B-8888

Must read

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) में VIP और फैंसी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी हर हफ्ते चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार साप्ताहिक नीलामी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस VIP नंबर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा सीरीज़ के VIP नंबर HR88B-8888 की कीमत बोली के दौरान 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह अब तक का देश का सबसे महंगा वाहन नंबर माना जा रहा है।

HR88B-8888 इस फैंसी नंबर के लिए कुल 45 लोगों ने आवेदन किया था। बुधवार को हुई नीलामी के दौरान दोपहर तक इसकी बोली 88 लाख रुपये पर थी। लेकिन शाम 5 बजे बोली खत्म होने से पहले इसमें जोरदार उछाल आया और यह 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर थम गई। इस तरह यह नंबर अब तक की सबसे महंगी बोली लगाने वाली प्लेट बन गया है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से VIP नंबरों की ऑनलाइन नीलामी एक तय प्रक्रिया के तहत की जाती है—

• ₹4,500 में रजिस्ट्रेशन: कोई भी वाहन मालिक या इच्छुक व्यक्ति 4,500 रुपये जमा कर ऑनलाइन नीलामी में रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

• 5 दिनों तक चलती है बोली: पंजीकरण के बाद आवेदक को पसंदीदा नंबर पर बोली लगाने के लिए 5 दिन का समय मिलता है।

• बोली जीतते ही नंबर ब्लॉक करना जरूरी: यदि आवेदक बोली जीतता है, तो उसे 5 दिन के भीतर नंबर ब्लॉक कराना होता है। इस दौरान बोली में लगाई गई राशि का भुगतान अनिवार्य होता है।

• फीस न कटवाने पर नंबर हो जाता है रद्द: यदि विजेता आवेदक निर्धारित समय में फीस नहीं जमा कराता, तो उस पर पेनल्टी लग सकती है और नंबर किसी और के लिए उपलब्ध हो जाता है।

वाहन प्रेमियों, कारोबारी वर्ग और प्रतिष्ठित लोगों के बीच फैंसी नंबरों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ‘8888’, ‘0001’, ‘9999’ जैसी नंबर सीरीज़ को शुभ और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है। खासकर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में VIP नंबरों का फैशन तेज़ी से बढ़ा है, जिससे नीलामी के दौरान भारी बोली लगाई जाती है। हरियाणा में VIP नंबर प्लेट की इस नीलामी ने यह साबित कर दिया कि लोगों में फैंसी नंबरों का क्रेज अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। HR88B-8888 के लिए लगी 1.17 करोड़ की ऐतिहासिक बोली ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article