– गौरखेड़ा के पास हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
कंपिल (फर्रुखाबाद): रविवार देर रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर (tractor) ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव बाज नगर निवासी राजेश राठौर अपने चाचा रतिराम राठौर (47 वर्ष) और पड़ोसी धर्मेंद्र कठेरिया के साथ रविवार देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव भैंसरी स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
जैसे ही वे कंपिल-सिवारा मार्ग पर गांव गौरखेड़ा के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पीछे आ रहे अन्य साथियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कंपिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी कायमगंज भेजा। जहां डॉक्टरों ने रतिराम राठौर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, धर्मेंद्र कठेरिया की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचकर फफक-फफक कर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि, “शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”


