प्रभु पैलेस में संगोष्ठी का आयोजन, प्रबुद्ध जनों ने रखे विचार
फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के तत्वावधान में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन सदर विधानसभा क्षेत्र के ढिलवाल रोड स्थित प्रभु पैलेस में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा रहे। संगोष्ठी में जिले के कई प्रबुद्ध जनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रणाली में बार-बार चुनावों के कारण समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है, जिससे विकास कार्यों में बाधा आती है। यह केवल किसी राजनीतिक दल का विषय नहीं, बल्कि राष्ट्रहित का प्रश्न है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया यह कदम लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि बार-बार चुनावों से आचार संहिता लगती है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में रुकावट आती है। यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों, तो राजकोष की बड़ी बचत हो सकती है और योजनाओं का क्रियान्वयन भी तेजी से हो पाएगा।
महासभा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा ने विचार रखते हुए कहा कि हर वर्ष चुनावों में जनता का समय और धन दोनों ही व्यर्थ होता है। यह समय है कि सामाजिक संगठन आगे आकर इस विषय पर जागरूकता फैलाएं।
पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा दो भूदेव सिंह राजपूत ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव लागू होने से सरकारी खजाने का लगभग 30 प्रतिशत व्यय बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री डी.एस. राठौर ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा, अनिल कश्यप, महासभा के जिला महामंत्री ईश्वर दयाल राजपूत, रजनीश राजपूत, भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, विनोद राजपूत, कौशल राजपूत, अमित राजपूत, पुष्पेंद्र राजपूत, राम लड़ैते राजपूत, श्वेता दुबे, धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
अंत में ईश्वर दयाल राजपूत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त