13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

तीन बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

Must read

मोहम्मदाबाद: इटावा बरेली हाईवे (Etawah Bareilly Highway) पर फूलन श्री स्कूल के पास तीन बाइकों (bikes) की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक 16 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा चार को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम हरकमपुर नगरिया निवासी राम अवतार 62 वर्ष कमल सिंह भट्टा पर मुनीम का कार्य करते हैं राम अवतार भट्टे से अपनी ड्यूटी का कार्य करके वापस आते समय उनके साथ में भत्ते का ट्रैक्टर ड्राइवर धर्मवीर 55 वर्ष, उनकी बाइक पर बैठा हुआ था।

जैसे ही फूलन श्री स्कूल के पास पहुंचे तभी तेजी व लापरवाही से पीछे से बाइक सवार कन्हैयालाल उर्फ संजय पुत्र रामस्वरूप उम्र 26 वर्ष निवासी कुसज्जापुर अपने मित्र राहुल 26 वर्ष, निवासी तालग्राम जनपद कन्नौज की बाइक टक्कर मार दी, तभी पीछे से आ रही बाइक पर आर्यन पुत्र नीरज जोकि अपने मामा संजीव के पुत्र रितिक के साथ बाइक पर आ रहा था। बाईकों की टक्कर से बाइक अनियंत्रि होकर बाइक आपस मे टकरा गई। जिसमें नगला सुभान खां निवासी संजीव कुमार के पुत्र रितिक की मौके पर ही मौत हो गई है।

रितिक दो भाइयों बड़ा था छोटा भाई नैतिक है माता गिरजा देवी का रो रो कर बुरा हाल। मृतक के पिता पानी का व्यवसाय करते है। थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में भिजवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने रामौतार, धर्मवीर, कन्हैयालाल तथा राहुल को प्राथमिक उपचार देकर कर जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article