मिर्जापुर। जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदारन गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार ने गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक गिट्टी लदे ट्रक से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अहरौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।