गोंडा: जनपद गोंडा के कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी करने की आरोप में दो लोगों को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी (arrested) की जानकारी देते हुए बताया गया कि पीड़ित अवधेश कुमार शुक्ल कंपोजिट विद्यालय मझौवा चंदवतपुर (Composite School Majhowa Chandawatpur) ने कोतवाली देहात में सूचना देते हुए बताया था कि 20 अगस्त की रात्रि विद्यालय के रसोई का ताला अज्ञात चोर द्वारा तोड़कर रसोई में रखा गया सिलेंडर चोरी कर लिया गया था।
जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मिले साक्ष्य के अनुसार मामले में भोलेनाथ उर्फ ओम तिवारी पुत्र श्यामधर तथा दीनानाथ पुत्र हरिराम निवासी गडरिया पुरवा पोस्ट चंदवतपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार करते हुए बीएनएस की धारा 305( ए )317(2) के तहत विधिक कार्यवाही करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया है।