33.6 C
Lucknow
Saturday, August 30, 2025

विश्व युवा कौशल दिवस पर इस दिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में होगा वृहद रोजगार मेला

Must read

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) के उपलक्ष्य में 14 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute), अलीगंज, लखनऊ में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक डॉ. नीरज बोरा द्वारा प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। यह मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि मेले में GOYAL KITCHEN EQUIPMENTS, GOYAL STEEL TANKS, PHOTOPLUS ENERGY, Mavericks Placement, Indo Auto Components, Hero MotoCorp, TATA Motors, Swaraj Engines, Airtel, PAYTM, Suzlon Energy, Maruti Suzuki सहित 28 से अधिक नामचीन कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी। इन कंपनियों द्वारा ऑपरेटर, टेलीकॉलर, टेक्नीशियन, सुरक्षा गार्ड, टेलर, सोलर इंस्टालर, साइट सुपरवाइजर, जीडीए, हाउसकीपिंग स्टाफ आदि पदों पर चयन किया जाएगा।

इन पदों के लिए कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक अथवा PMKVY, UPSDM, DDUGKY अथवा किसी शॉर्ट टर्म कोर्स से प्रशिक्षित अभ्यर्थी पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 25,000 रुपये तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा (सीवी) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होना अनिवार्य है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article