24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

सावन के तीसरे सोमवार को श्रंगीरामपुर में भंडारे में उमड़े कांवड़िया, पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह रहे मौजूद

Must read

 कमालगंज (फर्रुखाबाद)। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रंगीरामपुर स्थित गंगा तट पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। ऐतिहासिक तीर्थ स्थल श्रंगीरामपुर में आयोजित कांवड़ मेला भक्ति और सेवा का संगम बन गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन ठाकुर सतेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मन्नी सिंह द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह ने शिरकत की। उनके साथ युवराज सिंह उर्फ मोनू, ठाकुर मुन्नू सिंह, राजेन्द्र सिंह पाल, नीलू सेंगर और शिवेन्द्र सिंह जैसे प्रमुख सहयोगी भी उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं का जनसैलाब मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, एटा, कन्नौज आदि जिलों से पहुंचा। श्रद्धालु गंगा जल भरकर हरिद्वार, काशी व अन्य शिवधामों की ओर रवाना हुए।

इस दौरान आयोजकों ने कहा कि श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है। पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह ने कहा, “श्रद्धालु दूर-दूर से आकर गंगा स्नान और जलाभिषेक के लिए आते हैं, उनके लिए व्यवस्थाएं करना हमारा धर्म और कर्तव्य है।”

श्रंगीरामपुर क्षेत्र हर साल सावन में कांवड़ियों की आस्था का केंद्र बन जाता है। कांवड़ मेले में सुरक्षा और चिकित्सा जैसी व्यवस्था भी स्थानीय प्रशासन व सहयोगी संगठनों के सहयोग से की गई थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article