– सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम , सैकड़ो ने किया गंगा स्नान
फर्रुखाबाद। सावन के दूसरे सोमवार को नगर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों की सफाई , उनकी सजावट, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए मंदिर व मार्गों पर पुलिस की तैनाती आदि तैनाती की गई। कुल मिलाकर नगर का माहौल शिवमय दिखाई देता रहा।
सावन में सोमवार वाले दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व पुराने के अनुसार माना जाता है नगर के शिवालयों में भारी होती है सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना करने वालों पर तांता लगा रहता है हजारों की तादाद में महिला पुरुष भक्तजन सुबह से शाम तक भगवान शिव की आराधना करते हैं। भक्तों की भीड़ उमड़ने से अपरा काशी के नाम से विख्यात इस नगरी का नामकरण सार्थक हो जाता है।
नगर के प्रमुख शिवालयों , महाभारत कालीन पंडाबाग मंदिर, महाकाल मंदिर, नागेश्वर नाथ शिवालय, तामेश्वर नाथ शिवालय कोतवालेश्वर नाथ शिवालय, कालेश्वर महादेव मंदिर कटरा नुनहाई, मोटे महादेव मंदिर , विश्रांत घाट स्थित शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों पर सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ बनी रही।
खासतौर से पांडेश्वर नाथ शिवालय के प्रांगण में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेटिंग कराई गई। इसमें एक तरफ से प्रवेश और दूसरे तरफ से निकास का रास्ता बनाया गया महिला पुलिस बल पुरुष पुलिस बल बड़ी तादाद में तैनात रहा । सोमवार को होने वाली पूजा के दौरान रेलवे रोड पर मार्ग डायवर्ट किया गया। मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गये थे। सी ओ सिटी के निर्देशन में सारी सुरक्षा व्यवस्था संचालित हुई। शहर कोतवाल के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था काम रही। भक्त जनों की भीड़ गंगा तट पर भी लगी ।
इसके मद्देनजर गंगा तटों पर भी कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गये । द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पुराना कोठा परचा में सुबह से ही पूजा अर्चना की धूम दिखाई दी। सुबह से ही रुद्राभिषेक जिला अभिषेक हवन पूजन हुआ भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा भांग पंचामृत गंगाजल आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया सनातन परंपरा का यह पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया गया।
भक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना की शिव मंदिरों के आसपास मेले जैसा माहौल दिखाई देता रहा।