मोहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखरौआ में झाड़-फूंक के बहाने एक 13 वर्षीय किशोरी से तांत्रिक (tantrik) द्वारा अश्लील हरकत (sexually assaulted) करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की मां मंजू देवी पत्नी आनंद सिंह की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक अनिल कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार, 15 सितंबर की शाम करीब 7 बजे किशोरी साक्षी पेट दर्द से पीड़ित थी। इसी दौरान गांव का ही तांत्रिक अनिल कुमार वहां से गुजरा और झाड़-फूंक से इलाज का दावा किया। परिजनों की सहमति पर पीड़िता को उसका चाचा अनुज पीपल के पेड़ के पास लेकर गया, जो गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्थित है।
अनुज के मुताबिक, तांत्रिक अनिल ने उसे दीपक पकड़ाकर 21 बार पेड़ की परिक्रमा करने को कहा और खुद साक्षी के पास बैठ गया। लेकिन जब अनुज तीसरी बार चक्कर लगा रहा था, तभी उसने देखा कि अनिल किशोरी की स्कर्ट उतारने की कोशिश कर रहा था और वह रो रही थी। पूछताछ करने पर साक्षी ने बताया कि तांत्रिक ने उसके साथ अश्लील हरकत की।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी


