नवाबगंज /फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम बराकेशव निवासी अंकित गुप्ता पुत्र मुन्नालाल की तहरीर पर न्यायालय (Court) के आदेश से तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज (case of assault) किया गया है।अंकित गुप्ता ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 15 मार्च 2025 को उसके भाई कुलदीप और बुआ के साथ गांव के ही राजू गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता और अशोक गुप्ता ने लाठी-डंडों से मारपीट की तथा गाली-गलौज की। घटना के बाद जब वह नवाबगंज थाने पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 352 वीएनस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने बताया कि मुकदमे की विवेचना बवना चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सौंपी गई है।