फर्रुखाबाद: रिश्तेदारों के सामने बेटी की वरीक्षा के समय दबंग अधिवक्ता ने घर में घुसकर गाली गलौज किया और कहा कि उसकी जानकारी के बगैर परीक्षा कैसे हो रही है जब शिकायत की गई तो अधिवक्ता (advocate) के अधिवक्ता पिता ने भी उसी भाषा में बात की पुलिस शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने अदालत (court) का दरवाजा खटखटाया अदालत के आदेश पर पुलिस ने अधिवक्ता पिता पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़िता अनुपम पत्नी राजीव कुमार निवासी नगला नैन, थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने वाद दायर किया कि उसका पड़ोसी राजीव उर्फ सत्यम पुत्र विमल वर्मा ,विमल वर्मा लगभग पुत्र पातीराम वर्मा पीड़िता की पुत्री काजल की गोद भराई का प्रोग्राम के बीच शराब के नशे में घर में घुस घडा सभी को गाली गलौज करने लगा कहा कि यह गोट भराई कैसे हो रही है। बिना मेरी जानकारी के सभी लोग उठ उठ कर भागने लगे प्रार्थिनी के जेठ के लड़के ने राजीव कुमार से कहा कि भैया तुम वकील हो समझदार हो रिस्तेदारों के सामने हम लोगो की येईज्जती क्यों कर रहे हो और उसे हाथ पकड़ कर घर से बाहर निकाल दिया।
वह अपने घर पर चला गया पीड़िता ने सारी घटना राजीव के पिता विमल कुमार को बतायी तो उन्होंने कहा कि मेरा लडका वकील है। मैं स्वयं वकील हूँ। मेरा छोटा भाई वकील है अपने घर वापस हो जाओ नहीं तो यहीं अभी अपने लड़के से वेईज्जती करवा दूंगा। वीरता कर्नलगंज चौकी गई लेकिन वहां उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई उसके बाद एस पी को शिकायती पत्र दिया लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। तब मजबूर होकर अदालत की शरण में आई है।
अदालत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की आदेश दिए अदालत के आदेश पर पुलिस ने अधिवक्ता पिता पुत्र के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।