25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

SP के आदेश पर मारपीट व छिनैती का मुकदमा दर्ज

Must read

फर्रुखाबाद: सब्जी खरीदते वक्त व्यक्ति को गले के दर्द करने साथियों के साथ मारपीट करने और मोबाइल और रुपए छीन कर भाग जाने के मामले में SP के आदेश पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया व कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बृजेन्द्र सिंह पुत्र मुनीश्वर सिंह निवासी मसेनी थाना कादरीगेट ने कहा कि

19 जुलाई को समय सुबह जब वह सातनपुर मण्डी में सब्जी खरीद रहा था तो विकास कटियार पीछे से आया और अपमान जनक शब्द बोलने लगा और कहने लगा कि तुमने मेरा चालान करवाया था और जेल में बन्द करवाया था आज उसका बदला लूगा उसके वाद उसने अपने भाई व अन्य दो लोगों को बुलाकर मेरे साथ मार पीट की और मेरे गाल पर दांत से काटा व मेरे गला को दबाया व डण्डों से मार जब पीड़ित ने अपने मोबाइल से पुलिस को सूचना देनी चाही तो वह मोबाइल व मोबाइल कवर में रखे कुछ रूपये व प्रार्थी की बाइक की चावी छीन कर अपनी कार क्रेटा यूपी 76 7070 से फरार हो गयें।

उसके बाद प्रार्थी ने किसी के मोवाइल से को फोन किया तब उन्होने आईटीआई चौकी प्रभारी को घटना स्थल पर भेजा उसके बाद थाना कादरीगेट में प्रार्थी से घटना की तहरीर ली और पुलिस ‌द्वारा डक्टरी परीक्षण करवाया। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही की। एस पी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article