म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में बीएलए–बीएलए-2 के साथ एसआईआर फार्म भरवाने में की गई मदद
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा संगठनात्मक मजबूती और मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को लेकर सक्रियता तेज कर दी गई है। भाजपा की मंडल अध्यक्ष (Mandal President) रमला राठौर ने अपनी पूरी टीम को निर्देश दिए कि वे सभी बूथों पर जाकर पदाधिकारियों की स्थिति का निरीक्षण करें और संगठनात्मक कार्यों को गति दें। इसी क्रम में रविवार को भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र के फतेहगढ़ नगर स्थित म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में बीएलए एवं बीएलए-2 के साथ मिलकर एसआईआर (SIR) फार्म भरवाने में सहयोग किया। इस दौरान मतदाता सूची से संबंधित औपचारिकताओं को पूरा कराने में सक्रिय भूमिका निभाई गई।
राहुल राठौर ने बताया कि मतदाताओं को फोन के माध्यम से संपर्क कर बूथ पर बुलाया गया, जहां उन्हें एसआईआर फार्म वितरित किए गए। फार्म भरने के बाद उन्हें संबंधित बीएलए को जमा कराया गया, ताकि प्रक्रिया समय से पूरी हो सके।
इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि “बीएलओ को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यदि बीएलओ को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वे हमसे संपर्क कर सकते हैं, भाजपा उनकी हर संभव मदद और सहयोग करेगी।”
कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना चाहती है। मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सहयोग भाजपा की प्राथमिकता है।


