जलालाबाद (शाहजहांपुर)। विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद की विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने 23 जुलाई को लखनऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में बिजली की बढ़ती समस्याओं को विस्तार से रखा।
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने जलालाबाद, कलान, मदनापुर और मिर्जापुर उपकेंद्रों की अत्यधिक लोड क्षमता का मुद्दा उठाया और नए बिजली घर (पावर स्टेशन) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, जिससे इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारु और निर्बाध रूप से की जा सके।
साथ ही विधायक ने क्षेत्र में बार-बार खराब हो रहे वितरण ट्रांसफार्मरों की समस्या को लेकर भी चिंता जताई और उनकी क्षमतावृद्धि की मांग की। इस पर ऊर्जा मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए 35 वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मरों की क्षमतावृद्धि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस निर्णय से जलालाबाद क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली बाधित होने की समस्या से राहत मिलेगी।


