शमसाबाद: थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी कृष्णपाल शाक्य को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर राइफल और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार (arrested) किया। घटना सोमवार रात शमसाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर मुबारकपुर गांव के मोड़ के पास हुई।
थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास एक अवैध राइफल और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत थाना या पुलिस हेल्पलाइन को सूचित करें, ताकि अवैध हथियारों और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।


