फर्रुखाबाद: समाजवादी आंदोलन के पुरोधा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ (Netaji Mulayam Singh Yadav) की पुण्यतिथि (death anniversary) जनपद के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाई गई। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के.के. यादव, रामपाल सिंह यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी, सैनिक प्रकोष्ठ एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष बोले — नेताजी की नीतियाँ आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा—
“नेताजी हम सबके अभिभावक थे। उन्होंने हर व्यक्ति के जीवन को किसी न किसी रूप में स्पर्श किया है, जिसे हर समाजवादी भली-भांति समझता है। आज भले ही नेताजी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका साया, उनकी नीतियाँ और उनके विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं। हम सभी समाजवादी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवाद को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।”
इसके बाद पार्टी कार्यालय में कायमगंज प्रभारी एवं पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, विजय अनुरागी सहित अनेक नेताओं ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में रूक्मांगल सिंह, अखिल कठेरिया, सुभाष चंद्र शाक्य, अजीत यादव, नंदकिशोर, मुजाहिद अंसारी, शशांक सक्सेना, मुख्तार आलम, चंद्रेश राजपूत, राजपाल यादव एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्राम राजा नगला में डंपी यादव द्वारा नेताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चारों विधानसभाओं सहित दूर-दूर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 1600 मीटर और 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मेजर एस डी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनार सिंह यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव और जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. अनार सिंह यादव ने कहा कि—
“नेताजी ने सबसे अधिक कार्य किसानों के लिए किए, इसलिए उन्हें धरतीपुत्र कहा गया।”
वहीं विजय यादव ने कहा कि नेताजी के पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
विवेक सिंह यादव ने कहा कि—
“नेताजी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका बोया हुआ समाजवाद का बीज आज फल-फूल रहा है।”
प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर दौड़ में पंचम और 1600 मीटर में आर्यन राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को नई साइकिलें भेंट कर सम्मानित किया गया। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर ने एपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि —
“आने वाले 2027 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जाएगी।”
जिला समाजवादी युवजन सभा के शिवम यादव द्वारा ग्राम मझोला में नेताजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक शाक्य, रमेश चंद्र कठेरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव द्वारा बार एसोसिएशन में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक अधिवक्ताओं ने भाग लेकर नेताजी को नमन किया और समाजवादी विचारधारा के प्रसार का संकल्प लिया।