दीवार बना रही महिला को गाली-गलौज कर दबोचा, दीवार तोड़ी, जान से मारने की धमकी
फर्रुखाबाद (राजेपुर)। थाना राजेपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खंडौली में एक महिला के साथ दबंगई और अभद्रता की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अपनी निजी ज़मीन पर निर्माण कार्य करवा रही महिला को कुछ दबंगों ने न केवल गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जबरन दबोच लिया और उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना पीड़िता शालिनी पत्नी सत्यप्रकाश, निवासी ग्राम खंडौली के अनुसार शनिवार को उस समय घटी जब वह अपनी ज़मीन में बनी दीवार पर ईंटें लगवा रही थी। तभी पड़ोसी प्रभाकर और सुधाकर पुत्रगण ओमप्रकाश दीक्षित, निवासी खंडौली अपने 3-4 अज्ञात साथियों के साथ वहां आ धमके और महिला तथा उसकी सास और ननद के साथ जमकर गाली-गलौज व मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रभाकर ने उसकी लज्जा भंग करने की नीयत से उसे जबरन दबोच लिया।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता द्वारा बनवाई जा रही दीवार को भी गिरा दिया। शालिनी ने बताया कि प्रभाकर एक सजायाफ्ता अपराधी है, जिसे बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में सज़ा हो चुकी है और वह फिलहाल ज़मानत पर बाहर है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उसे और उसके परिवार को परेशान करते रहते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं।
पुलिस ने शालिनी की तहरीर पर प्रभाकर, सुधाकर समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (लज्जा भंग), 504 (गाली-गलौज), 506 (धमकी) व 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजेपुर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।