24 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रक्तदान और वृक्षारोपण का आह्वान किया

Must read

लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 जून को मनाए जाने वाले 54वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में रक्तदान और वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन करने का आह्वान किया गया है।

इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुवंर हरिवंश सिंह के निर्देश पर महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने प्रदेश के सभी जिला, तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्षों से अपील की है कि वे 5 जून को रक्तदान शिविर, पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों को प्रमुखता से आयोजित करें।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवध क्षेत्र, अमरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि लखनऊ स्थित संगठन के कार्यालय परिसर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल एक मजबूत प्रशासक हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसे में उनके जन्मदिवस को सेवा और प्रकृति के प्रति समर्पण के रूप में मनाना सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है।

संगठन ने सभी क्षत्रिय समाज के युवाओं से भी आह्वान किया है कि वे इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लें और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी शुभकामनाएं सेवाकार्य के रूप में व्यक्त करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article