12 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

माता कृष्णा देवी की 80वीं जयंती पर मेजर एस डी सिंह यूनिवर्सिटी मे भंडारे के बीच डी एम नें सपत्नीक किया कंबल वितरण

Must read

– शिक्षाविद बाबू सिंह दद्दू जी से बड़ी संख्या मे लोगों नें की मुलाक़ात
– कुलाधिपति डॉ.अनार सिंह व उनके सुपुत्र डॉ. आंचल सिंह ने किया सत्कार

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ गुरसहायगंज मार्ग स्थित बघार पर मेजर एस.डी. सिंह विश्वविद्यालय (Major SD Singh University) के कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह यादव नें अपनी माता स्वर्गीय कृष्णा देवी (Mata Krishna Devi) की 80वीं जयंती की पुण्य स्मृति में विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान असहाय और जरूरतमंद लोगों को बड़ी मात्रा में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विशेष रूप से धर्मपत्नी प्रो. वंदना द्विवेदी के साथ बतौर मुख्य अतिथि कंबल वितरित किए।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं और सेवा की प्रेरणा देते हैं। कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह यादव ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माँ कृष्णा देवी के संस्कारों और समाजसेवा के प्रति उनके जीवन मूल्यों को स्मरण किया तथा स्वयं भी कंबल वितरण में सहभागिता की।

उल्लेखनीय है कि इसी दिन कुलाधिपति डॉ. अनार सिंह यादव का जन्मदिन भी था, लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, साथ ही नववर्ष के अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिले के प्रमुख समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article