30.4 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

शरद पूर्णिमा पर पुलिस का मानवीय चेहरा, महिला का पैसों से भरा पर्स खोजकर यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने महिला को लौटाया

Must read

फर्रुखाबाद: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के पावन अवसर पर जहां एक ओर श्रद्धालु मां गंगा के तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर Farrukhabad Police के एक अधिकारी ने ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश की।

जानकारी के अनुसार, रायपुर कायमगंज निवासी लक्ष्मी दिवाकर मंगलवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर पंचाल घाट स्थित गंगा तट पर स्नान करने पहुंची थीं। गंगा स्नान के बाद लौटते समय उनका पैसों से भरा पर्स गलती से टैक्सी में छूट गया। कुछ दूर जाने के बाद जब उन्हें अपने पर्स के गायब होने का एहसास हुआ, तो उन्होंने तत्काल पंचाल घाट पर तैनात यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सत्येंद्र कुमार ने बिना देर किए अपनी टीम को सतर्क किया और स्वयं भी महिला का पर्स खोजने में जुट गए। सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के चलते कुछ ही समय में पर्स टैक्सी से बरामद कर लिया गया। यातायात प्रभारी ने लक्ष्मी दिवाकर को अपने हाथों से उनका पैसों से भरा बैग वापस सौंपा, जिससे महिला की आंखों में खुशी और राहत के आंसू छलक पड़े। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार और उनकी टीम की ईमानदारी की सराहना की। इस नेक कार्य से पुलिस विभाग की छवि और जनविश्वास में वृद्धि हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article